सभासद पद के प्रत्याशी ने लगाए बीएलओ पर मनमानी के आरोप विरोध करने पर बीएलओ ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग एसडीएम को शिकायती पत्र सोंप कर की कार्यवाही की मांग

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान।  नगर के मोहल्ला नसरुललागंज वार्ड नंबर पाँच निवासी सभासद प्रत्याशी मोहम्मद इकबाल पुत्र मजीद ने एसडीएम को शियायती पत्र सोंपा पत्र मे कहा गया है कि प्रार्थी वार्ड न0 पाँच भाग संख्या नो व दस मे बीएलओ शोभित कुमार व अन्य बीएलओ द्वारा वोट काटने व वोट बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है । जो कि पूर्ण रूप से मानक के अनूरूप नहीं है । बीएलओ ने भेदभाव करते हुए वोट बढ़ाने व काटने का कार्य किया है । दूरभाष के माध्यम से उपरोक्त बीएलओ से बात की तो बताया कि जिसके वोट बढ़ने है उनके आधार कार्ड व फार्म छह नबम्बर तक आप से प्राप्त कर लूँगा । लेकिन वोट बढ़ाने व काटने वार्ड मे नहीं आए दूरभाष पर ही अवगत करा दिया कि छुट्टी होने के चलते वार्ड मे आने मे असमर्थ हूँ । ग्यारह नबम्बर को उपरोक्त बीएलओ ने अपने विधालय बुलाया और प्रार्थी से फार्म लेने मना कर दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए प्रार्थी के साथ गाली गलोच करते हुए । फार्म लेने से इंकार कर दिया । प्रार्थी ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाते जांच कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है ।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

 

Don`t copy text!