पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रोमेन्द्र कुमार चटर्जी ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित अमृत महोत्सव के अंर्तगत गांधी भवन में आयोजित हुआ समारोह
बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
बाराबंकी। गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा अमृत महात्मा गांधी सप्ताह के अंर्तगत प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों व रक्तदाताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोलकाता से आए पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रोमेन्द्र कुमार चटर्जी ने सभी 75 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, मोमेंटो व लंच बॉक्स देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक सरवर अली खान ने किया। रविवार को नगर के गांधी भवन में आयोजित पारितोष वितरण समारोह का आयोजन गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा किया गया। विदित हो कि आजादी के अमृत महोत्सव अंर्तगत 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक गांधी भवन में अमृत महात्मा गांधी सप्ताह मनाया गया। जिसके अंतर्गत विविध समसामायिक कार्यक्रमों के अलावा हॉकी, कैरम एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके अलावा थैलेसिमिया पीड़ित मरीजों के लिए जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था। जिसमें 75 प्रतिभागयिों ने प्रतिभाग किया। जिसका पारितोष वितरण रविवार को किया गया। इस मौके पर कैरम एकल प्रतियोगिता के विजेता डॉ नईम अहमद और उपविजेता मोहम्मद इरफान को रनिंग ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित हॉकी मैत्री टूर्नांमेंट की विजेता टीम एमजी क्लब (ए) के कप्तान एखलाक अंसारी और उपविजेता टीम एमजी क्लब (बी) के कप्तान महफूज अंसारी को रनिंग ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं कैरम टूर्नांमेंट के मुख्य अंपायर परवेज अख्तर पूर्व राष्ट्रीय कैरम खिलाड़ी (सेनि क्षेत्रीय वन विभाग) को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल की छात्रा अलीज़ा ने प्रथम, ऋत्विज़ ने द्वितीय और इशिता ने तृतीय स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके अलावा रक्तदान करने वाले 11 महादानियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी 75 प्रतिभागियों ने उक्त समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक सरवर अली खान ने मुख्य अतिथि रोमेन्द्र कुमार चटर्जी को शॉल ओढ़ाकर उन्हें सामाजिक सहभागिता सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन पाटेश्वरी प्रसाद ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी इकबाल अशरफ किदवाई के असमायिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। वहीं दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा, अंकुर माथुर, समाजसेवी मो उमैर किदवाई, सीनियर हॉकी खिलाड़ी संजय तिवारी, सलाहउद्दीन किदवाई, वरिष्ठ अधिवक्ता शऊर कामिल किदवाई, समाजसेवी अनवर महबूब किदवाई, तौकीर कर्रार, मृत्युंजय शर्मा, विनय कुमार सिंह, अजीज अहमद, जतिन चौधरी, अताउर्ररहमान कुरैशी, रेलवे खिलाड़ी मुजीब अहमद, अनिल यादव, मनीष सिंह, अश्वनी शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे ।बाराबंकी: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500