गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में जन्मा अबोध शिशु

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

सहसवान।  शासन की मंशा के अनुरूप इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा 108 गरीब एवम छोटे दर्जे के लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं के ख्याल से कारगर साबित हो रही है । बीते दिन सहसवान क्षेत्र के गांव पातर चोहा में एक गर्भवती महिला सावित्री देवी पत्नी सोहन लाल को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी तो महिला के पति सोहन लाल ने क्षेत्र के निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सम्बद्ध इमर जेंसी सेवा एंबुलेंस 108 को सूचना दी । तभी एंबुलेंस चालक गजेंद्र सिंह व ई एम टी अजय सिंह एंबुलेंस गाड़ी लेकर गर्भवती महिला सावित्री के घर पहुंचे और सावित्री के परिजनों को एंबुलेंस में बैठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हाई लेकर जा रहे थे । बताया जा रहा है कि रास्ते में गर्भवती सावित्री को प्रसव पीड़ा तेज हो गई और सावित्री ने रास्ते में ही एंबुलेंस में ही एक नन्हे मुन्ने अबोध शिशु को जन्मा । इसके बाद प्रसूता सावित्री व हाल ही जन्मे नन्हे मुन्ने के बेहतर स्वास्थ्य के ख्याल से प्रसूता एवम अबोध शिशु को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हाई में भर्ती कराया । हालाकि फिलहाल जच्चा – बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं । घर में अबोध शिशु के आगमन से परिवार व मोहल्ले के लोगों के चेहरे पर मुस्कान है । प्रसूता सावित्री के पति सोहन लाल ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के ख्याल से चलाई जा रही इमरजेंसी सेवा  एंबुलेंस 108 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की भूरी – भूरी प्रशंसा की
कृषक सोहन लाल ने बताया कि एंबुलेंस सेवा एवम स्वथ्य कर्मियों की उत्कृष्ट सेवाओं का श्रेय उत्तर प्रदेशीय सरकार को दिया।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

 

Don`t copy text!