श्री राम कथा प्रवचन ज्ञान यज्ञ सप्ताह का रविवार को विधिवत रूप से शुभारम्भ किया गया,

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूं। वजीरगंज  श्री राम कथा प्रवचन ज्ञान यज्ञ सप्ताह का रविवार को विधिवत रूप से शुभारम्भ किया गया, इससे पूर्व नगर में पीत वस्त्र धारी महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।नगर की श्री वार्ष्णेय धर्मशाला में आयोजित श्री राम कथा प्रवचन ज्ञान यज्ञ का रविवार को विधवत रूप से कलश पूजन कर शुभारम्भ किया गया, जिसके तहत हाईवे स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया, कलश यात्रा में 151 पीत वस्त्र धारी महिलाओं एवं बालिकाओं ने सर पर सुसज्जित कलश रखकर पूरे नगर में भ्रमण किया, नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, कलश यात्रा श्री वार्ष्णेय धर्मशाला स्थित कथा स्थल पर पहुंचकर विसर्जित हुई जहां विधिवत रूप से वेद मंत्रों के साथ कलश पूजन कर उनकी स्थापना की गई।
श्री राम कथा में अष्ठभू वैकुंठ आश्रम पुष्कर राज, राजस्थान से पधारे जगद गुरु रामानुजाचार्य श्री स्वामी रामचंद्राचार्य जी महाराज द्वारा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से रामकथा का पाठ किया जाएगा। कथा  का समापन 21 नवम्बर को होगा।
कलश यात्रा में प्रभाकर मिश्र, पं0सर्वेश्वसर मिश्र, मुरली मनोहर गुप्ता, विजय पाल वार्ष्णेय, उमेश चंद्र वार्ष्णेय, अनिल गुप्ता, सतीश वार्ष्णेय आदि लोगों का सहयोग रहा।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

 

Don`t copy text!