समय एम्बुलेंस में ही गुज उठी किलकारियां ।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। जीवनदायिनी एम्बुलेंस सेवा रविवार को एक बार फिर जच्चा बच्चा की जीवनरक्षा करने में सफल रही। मदारपुर मजरे धरौली की एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। महिला को अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में ही किलकारियां गुज उठी। जच्चा बच्चा को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया है जो दोनों स्वस्थ है।
ग्राम पंचायत धरौली के मजरे मदारपुर निवासी पूजा कुमारी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गया परिजनों ने रविवार को करीब 9 बजे एंबुलेंस 102 पर फोन किया गया 20 मिनट में पहुँची 102 नम्बर की एम्बुलेंस यूपी 41 जी 1853 प्रसूता को लेकर जैसे ही हॉस्पिटल के लिए निकली कि कुछ दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी इस पर 102 एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन विद्यासागर विश्वकर्मा, पायलट विनय कुमार ने एंबुलेंस को सड़क के किनारे खड़ा कर घर की महिलाओं के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया जिसके उपरांत इनको नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांवअस्पताल में भर्ती कराया जहां मौजूद स्टाफ नर्स वन्दना ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया इसके उपरांत एंबुलेन्स अधिकारी ने इसकी सूचना 102 एंबुलेंस के प्रभारी अनुराग श्रीवास्तव को सूचना दी उन्होंने कर्मचारियों का उत्साह वर्धन करते हुए बधाई दी
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705