शहर में लगे कूड़े के ढेर, दुश्वारी झेल रहे राहगीर

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। नगर पालिका परिषद शहर में साफ-सफाई और नियमित कूड़ा उठान के दावे कर रहा है, मगर कई जगहों पर कूड़े के ढेर लगे हैं। शहर में अनेकों स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा होने से संक्रमण बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। शहर की सड़कों से कूड़ा न उठाए जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद नगर पालिका के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि कुछ दिन पहले ही नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने स्वच्छता और साफ सफाई का जायजा लेते हुए अधिकारियों व सफाई कर्मियों को फटकार लगाई थी। इसके बाद भी कोई भी सुधार नज़र नहीं आ रहा। दरअसल, नगर में कई स्थानों पर कूड़े का उठान न होने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। इनसे उठ रही भीषण दुर्गंध से वातावरण दूषित हो रहा है। नगर के राजकमल रोड स्थित अजीमउद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज के बाहर सड़क के किनारे गंदगी का ढेर लगा हैं। रविवार को स्कूल में परीक्षा के दौरान कई छात्राएं उसी गंदगी में खड़ी रहने को मजबूर दिखाई दी। वहीं नगर के मुख्य मार्ग नागेश्वर नाथ मंदिर से नगर पालिका परिषद तक निकाली गई सांई पालकी यात्रा के दौरान घंटाघर, धनोखर सहित कई अन्य स्थानों पर गंदगी व कूड़े के ढेर लगे रहे। इससे उठने वाली दुर्गंध से राहगीरों खासकर सांई पालकी यात्रा में सम्मिलित हुए श्रद्धालुओं को काफी परेशानियां उठानी पड़ी। जिस वजह से आसपास रहने वाले लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है। लोगों का कहना है कि सडकों से कूड़ा न उठाए जाने की शिकायत कई बार नगर पालिका से की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं होती। लोगों ने पालिका से नगर में नियमित सफाई के साथ-साथ उचित तरीके से कूड़ा उठान कर उसे नगर से दूर डलवाए जाने की मांग की है। जिससे नगर का वातावरण दूषित होने से बचा रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

Don`t copy text!