सैनिक सम्मेलन में पीएसी जवान सम्मानित

*शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705*

बाराबंकी। दसवीं वाहिनी सेनानायक सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में वाहिनी सभागार में वाहिनी व जोनल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा वाहिनी में गहन अभ्यासरत उत्तर प्रदेश पुलिस टीम के खिलाड़ियों के व्यक्तिगत, सामूहिक एवं पारिवारिक समस्याओं के निस्तारण हेतु सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वाहिनी में नियुक्त उपसेनानायक अरविन्द मिश्र को अपर पुलिस अधीक्षक के पद से पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु सम्मानित किया गया तथा 75 वें पीएसी स्थापना दिवस के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 13 नवम्बर को सर्वोत्तम वाहिनी चयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को भी नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा गुजरात विधानसभा चुनाव में ड्यूटी हेतु नामित वाहिनी के जी दल के कर्मियों को प्रस्थान से पूर्व ब्रीफ किया गया एवं बताया गया कि सभी पुलिसकर्मी अपने पार्टी प्रभारी के निर्देशन में निर्धारित वाहनों से ही जायेंगे। सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निर्धारित साफ-सुथरी वर्दी धारण करेंगे। किसी भी राजनैतिक पार्टी के प्रभाव में वार्ता व टिप्पणी नहीं करेंगे। समय से ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर निर्देशानुसार ड्यूटी करेंगे। चुनाव के समय किसी से कोई अभद्र व्यवहार अथवा अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे। सम्मेलन के अंत में अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त हुए पीसी राजपति यादव, मुख्य आरक्षी अवध राज सिंह व मुख्य आरक्षी हौसिला प्रसाद को सम्मानित किया गया। साथ ही वाहिनी के प्रत्येक दल से अक्टूबर माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक आरक्षी के उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सहायक सेनानायक अरशद जमाल सिद्दीकी, चिकित्सक डॉ. जाकिर हुसैन, शिविरपाल नियाज अहमद काजमी, उपनिरीक्षक परिवहन धर्मेन्द्र यादव, सूबेदार मेजर चंद्रेश राव व सहायक शिविरपाल दिनेश कुमार पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705*

Don`t copy text!