मेडिकल स्टोरों पर ड्रग्स विभाग का छापा फुटकर दुकान के लाइसेंस पर 30 लाख़ की दवाएं बरामद
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बाराबंकी। ड्रग्स विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल कायम है तथा सभी अवैध मेडिकल स्टोर संचालक खुद को बचाने हेतु अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिराकर भाग खड़े हो रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को तहसील रामसनेहीघाट में कोटवा सड़क में संचालित लाइसेंस एवं बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर्स पर सहायक आयुक्त (औषधि), अयोध्या मण्डल जी.सी. श्रीवास्तव के निर्देशन में औषधि निरीक्षक अयोध्या सुमित कुमार वर्मा, औषधि निरीक्षक अम्बेडकरनगर शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं जनपद की ईमानदार व कर्मठशील औषधि निरीक्षक सीमा सिंह द्वारा आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी हथोन्दा एवं उनकी पुलिस टीम के साथ छापे की कार्यवाही की गई। जिसमें सनौली सिद्धौर मार्ग, कोटवा सड़क पर स्थित बिना नाम (बिना लाइसेंस) मेडिकल स्टोर जो राजकुमार पुत्र चेतराम द्वारा संचालित किया जा रहा था से रुपये लगभग 9000 रुपये की औषधियाँ सीज़ की गई तथा दो औषधियों के नमूने जाँच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहीत किए गए। वहीं कोटवा सड़क में स्थित फुटकर लाइसेंस धारक, निगम मेडिकल स्टोर जिसके संचालक अतुल निगम है, की भी जांच की गई जिसमें फुटकर लाइसेंस होने के दृष्टिगत सामान्य से अधिक मात्रा की औषधियां भंडारित पाई गई। जिनमें भारी मात्रा में एंटीबायोटिक्स इंजेक्शन्स, पेन किलर्स, ऑइंटमेंट्स, कफ़ सिरप्स, आई ड्रॉप्स, इअर ड्रॉप्स, एनाल्जेसिक्स, पेडियाट्रिक सिरप्स, आदि जिनके मौके पर कोई क्रय-विक्रय अभिलेख प्रस्तुत नही किए जा सके। अतः इन औषधियों में से आठ संदिग्ध औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहीत किए गए। तथा सभी औषधियाँ जिनका मूल्य लगभग 30,000000 (तीस लाख) रुपये है, को फार्म 15 पर अंकित करते हुये इनके विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई। इन प्रकरणों में अग्रिम कार्यवाही औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत की जाएगी।
एक्शन में आईं डी.आई. सीमा सिंह
तमसा संकेत के संवाददाता से बात करने पर जनपद की कर्मठशील औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने बताया कि हमारी टीम का सदैव प्रयास रहता है कि इस तरह से अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोरों को तत्काल सीज़ किया जाए ताकि किसी भी प्रकार का अवैध कार्य जनपद में पनपने न पाए। साथ ही उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि सभी अवैध कार्यों में सम्मिलित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही भी की जायेगी।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211