क्या सपा देगी दलबदलुओं को मौका या फिर इस बार भी खिलेगा कमल? जनता में उठ रहे सवालों से समर्पित कार्यकताओं में असमंजस की स्थिति
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270
बाराबंकी। नगर पालिका चुनाव में विगत दो पंचवर्षीय से यहाँ पर कमल खिला रहा है, क्योंकि समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशी चयन का खामियाजा पराजय के रूप में भुगतना पड़ रहा है, वहीं इस बार भी अगर समाजवादी पार्टी ने दलबदलू नेता पर दांव लगा दिया तो यहां पर भाजपा की हैट्रिक पक्की हो जायेगी। वहीं कई माह से जोर शोर से प्रचार-प्रसार करके लोगों में पहुँच बनाने वाले जुझारू प्रत्याशियों में वर्तमान समय में उथल-पुथल चल रहा है और अन्दर ही अन्दर विद्रोह की ज्वाला भड़क रही है जो वक्त आने पर ज्वालामुखी बनकर सबके सामने फूटेगा।
मालूम हो कि चुनावों में बाहुबल व धनबल का हमेशा से ही किस्सा व हस्तक्षेप रहा है, जिस कारण राजनैतिक पार्टियाँ उसे ही प्रत्याशी बनाती है जो बाहुबली के साथ-साथ धनबल से मजबूत हो। यही कारण है कि जमीनी कार्यकर्ता व मेहनत करने वालांे उम्मीदवारों के होश टिकट बंटवारे के समय फाख्ता हो जाते हैं और विद्रोह की ज्वाला दिल में भड़क उठती है। यहां के समीकरण के हिसाब से समाजवादी पार्टी का मुकाबला इस समय सत्तारूढ़ दल भाजपा के प्रत्याशी से सीधे तौर पर होगा। परिस्थितियों को देखते हुए समाजवादी पार्टी को टिकट बंटवारे में बहुत ही सोंच समझकर कदम उठाना चाहिए अन्यथा पिछले चुनाव की पुनरावृत्ति होने से कोई भी रोक नहीं सकता है। वर्तमान में समाजवादी पार्टी से अल्पसंख्यक वर्ग के साथ-साथ पिछड़े वर्ग के कई प्रत्याशी समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे हैं किन्तु इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा कुर्मी बिरादरी के प्रत्याशी की हो रही है। इस समय समाजवादी पार्टी में अगर बिखराव व विद्रोह हुआ तो उसका सीधा फायदा भाजपा उम्मीदवार को होगा और भाजपा सपा के दांव का फायदा उठाने का भरपूर कोशिश करेगी। सूत्रों से पता चला है कि यहां के मुस्लिम मतदाता चाहते हैं कि इस सीट पर समाजवादी पार्टी द्वारा ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया जाये जिससे जनता आसानी से मिल सके और उसका कोई आपराधिक इतिहास न हो और वह समाजसेवा क्षेत्र से जुड़ा हो, चाहे वह किसी भी धर्म, जाति का हो।
नगर की जनता की पहली पसंद हैं नरेन्द्र वर्मा
नगर पालिका परिषद के चुनाव में समाजवादी पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार नरेन्द्र कुमार वर्मा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, बाराबंकी ही नजर आ रहे हैं, वही सपा में तो सैकड़ों टिकटार्थी और भी हैं लेकिन नरेन्द्र कुमार वर्मा से मजबूत कोई भी प्रत्याशी जनता को भी नहीं दिख रहा है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने अगर नरेन्द्र कुमार वर्मा को प्रत्याशी बनाया तो यह सीट सपा के कब्जे होगी।सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270