भागवत कथा में पहंुचे सांसद बृजभूषण सिंह, हुआ स्वागत

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456

टिकैतनगर, बाराबंकी। क्षेत्र के डेरेराजा में श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन वृंदावन के मानस मर्मज्ञ संत अतुल कृष्ण भारद्वाज ने भगवान श्री कृष्ण लीला प्रसंग को बड़े ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया जिसे सुनकर श्रद्धालु राधा कृष्ण की भक्ति में डूब गए उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की ओर से की गई रासलीला जिओ एवं परमात्मा के मिलन का रास्ता दिखाती है गोपी यानी जीवात्मा कृष्ण अर्थात ईश्वर परमात्मा ने रास रचाया काम को पराजित करने की लीला समझ जीव एवं परमात्मा का मिलन है। हम परमात्मा को चाहते हैं परंतु अपने चारों ओर अनेक प्रकार के आडंबर को फैलाए रखते हैं यदि ईश्वर को जानना अथवा पाना है तो सबसे पहले अपने आप को जानना पड़ेगा और अपने ऊपर पड़े हुए मौके पर दे को हटाना पड़ेगा। श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी पहुंचे। उनको देखने के लिए आस-पास के गांव के लोगों की भीड़ लग गई। कथा के आयोजक मनोज कुमार शर्मा ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत बलराम दास, जगदीश प्रसाद गुप्ता, विवेक मिश्रा, पंकज मिश्रा, अनिल शुक्ला, पंकज विश्वकर्मा,पूर्व ब्लाक प्रमुख दृगपाल सिंह मौजूद रहे। मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरियाबाद बाराबंकी।7874257456

 

Don`t copy text!