आरक्षी को भेजा जेल…..
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। 10 वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिये नौकरी हासिल करने वाले आरक्षी के विरुद्ध थाना मसौली में धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरक्षी को जेल भेज दिया गया है। जनसुनवाई पोर्टल पर की गयी शिकायत में यह मामला सामने आया है जनपद संतकबीरनगर के थाना खलीलाबाद के मगहर निवासी सुशील कुमार पुत्र शिवपूजन ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर आरक्षी पद हासिल किया था वर्तमान समय में आरक्षी दसवीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी में तैनात है। थाना मसौली में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705