पुलिस गष्त की खुली पोल, तीन षटर का टूटा ताला
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270
देवा, बाराबंकी। देवा पुलिस के रात्रि गश्त की पोल खोलते हुए अज्ञात चोरों ने बीती रात कस्बे के मुख्य जगहों पर स्थित ताबड़तोड़ तीन दुकानों के सटर तोड़कर लाखों का सामान उड़ा दिया सुबह घटना की जानकारी होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है पुलिस ने डॉग स्क्वाड वह विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम बुलाकर घटनास्थल के सैम्पल लिये है। बीती रात क़स्बा देवा के कुर्सी मोड़ पर स्थित नियामत रसूल के जन सेवा केंद्र का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो नें वहां रखा करीब 45000 रुपये नगद लैपटॉप एटीएम स्क्रैच मशीन थंब इंप्रेशन आदि लाखों रुपए का सामान चुरा ले गए इसके बाद चोरों ने कुर्सी चौराहे पर स्थित सीबू मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर दुकान में रखा करीब 25000 रुपये नगद उठा ले गए इसी के बाद सेंट्रल बैंक के ठीक बगल स्थित सिराज की किराने की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखा करीब 70000 रुपये नगद महंगी सिगरेट, सुपारी सहित लाखों रुपए का सामान उठा ले गए सुबह जब दुकान स्वामियों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है बाद में पुलिस ने डॉग स्क्वाड विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों की टीम को बुला कर घटनास्थल का निरीक्षण कराया डॉग स्क्वाड दुकान से होता हुआ देवा कुर्सी चौराहे तक गया और उसी के आसपास घूमता रहा जिससे पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई वही विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों ने दुकान से फिंगरप्रिंट के नमूने लिए हैं कस्बा इंचार्ज ने बताया की चोरी की घटनाओं का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270