भाकियू की बैठक में हुआ कार्यकारिणी गठन

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट की मासिक बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष रामनारायण यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर जिले की कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा सभी तहसील अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष को कार्यकारिणी गठन करने का आदेश दिया गया। जनपद में रबी की फसलों का बुवाई के लिए किसानों को खाद नहीं उपलब्ध हो पा रही है खाद की कालाबाजारी चरम सीमा पर है किसानों का धान क्रय केंद्रों पर समय से नहीं तौला जा रहा है केंद्रों पर दलालों और बिचौलियों का बोलबाला होने की वजह से बिचौलियों का धान तौलकर छोटे किसानों को परेशान किया जा रहा है आदि मुद्दो पर चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य रुप से अमित कुमार सोनी, रिंकू चौहान, परीदीन गौतम, रामदत्त शर्मा आदि मौजूद रहै। सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

Don`t copy text!