कुमार विश्‍वास के साथ सजेगी साझी विरासत की महफ़िल ऑल इण्डिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में शामिल होंगे कई कवि व शायर जिले की विभूतियों को मिलेगा बाराबंकी गौरव सम्मान

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

बाराबंकी। सांझी विरासत द्वारा आयोजित होने वाले ऑल इण्डिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। साझी विरासत के संयोजक परवेज अहमद और अपर्णा मिश्रा के साथ संस्था के कई अन्य सदस्य 26 नवम्बर को नगर के जीआईसी ऑडोटोरियम में होने वाले संस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार में जुटे हुए है। जिस संदर्भ में गुरूवार को साझी विरासत ने प्रेस वार्ता आयोजित की। इस पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए साझी विरासत के संयोजक परवेज अहमद ने बताया कि 26 नवंबर को सायंकाल 8 बजे जीआईसी ऑडोटोरियम में 7वां ऑल इण्डिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन होने जा रहा है। यह आयोजन सामाजी शख्सियत एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्व अशोक कुमार सिंह की स्मृति में आयोजित होगा। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द कुमार सिंह गोप होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हरिओम प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग, उप्र करेंगे। श्री अहमद ने बताया कि ऑल इण्डिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध कवि एवं गीतकार डॉ. कुमार विश्वास, कवि गजेन्द्र प्रियांशु, शायर अज़्म शाकिरी, अबरार काशिफ, नईम फराज़, मीसम गोपालपुरी, उस्मान मिनाई सहित एक दर्जन कवि व शायर शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में हजारों लोग ऑल इण्डिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आनंद उठा सकेंगे। श्री अहमद ने बताया कि वर्ष 2014 से निरंतर साझी विरासत सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है। विगत दो वषों से कोरोना के चलते संस्था द्वारा कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका। इसके पहले मशहूर शायर ख़ुमार बाराबंकवी, शायर ए इंकलाब शम्सी मिनाई, प्रख्यात कवि शिव सिंह सरोज, सागर अरज़मी सरीखे लब्ध प्रतिष्ठ विभूतियों की स्मृति में ऑल इण्डिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें देश के नामचीन सुप्रसिद्ध शायर व कवि सम्मिलित हो चुके है। इस साल यह 7वां आयोजन होगा, जिसमें ‘बाराबंकी गौरव सम्मान‘ से वरिष्ठ पत्रकार नदीम सहित कई विभूतियां सम्मानित होंगी। श्री अहमद ने कहा कि काव्य रचनाओं के कद्रदानों को इस ऑल इण्डिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का लुत्फ उठाने के लिए तय समय से आधा घंटा पहले अपना स्थान सुनिश्चित करना होगा। कवि सम्मेलन में बतौर अतिथि शहर के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक व पुलिस अफसरों, सामाजिक संगठनों व व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोगों की मौजूदगी महत्वपूर्ण होगी। आयोजन के सहयोगियों में द पॉलीग्राफ, सदभावना समिति, केनरा बैंक, एस कुमार, यंग स्ट्रीम अकडमी इंटर कालेज भी शामिल है। इस मौके पर आफाक अली, फजल इनाम मदनी, एसएम हारिस, डा जावेद अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

Don`t copy text!