कांग्रेसजनों नेआज संविधान दिवस पर भारतीय संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की ली शपथ भारतीय संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करने की वर्षगांठ मनाई
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूं। 26 नवंबर को जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग जनपद बदायूं के चेयरमैन चौधरी वफाती मिया के नेतृत्व में बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क पर मौजूद कांग्रेस जनों को मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुन्ना लाल सागर ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़कर और उसके अनुसार जीवन व्यतीत करने और संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ दिलाई इस मौके पर मुख्य अतिथि मुन्ना लाल सागर ने कहा कि 26 नवंबर हर भारतीय नागरिक के लिए खास दिन है यह वही दिन है जब देश की संविधान सभा ने मौजूदा संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था यह संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है
संगठन के चेयरमैन चौधरी वफाती मिया ने कहा संविधान ने दिए हमें मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं वही इसमें दिए मौलिक कर्तव्य में हमें हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाते हैं उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है इसे बनाने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा और यह 26 नवंबर 1949 को पूरा हुआ वर्तमान में संविधान में कुल 470 अनुच्छेद 25 भागों में विभाजित हैं और 12 अनुसूचियां हैं इसमें देश के नागरिकों के मौलिक अधिकार और कर्तव्य सरकार की भूमिका प्रधानमंत्री राष्ट्रपति राज्यपाल और मुख्यमंत्री की शक्तियां का वर्णन किया गया है इसको लिखने वाले प्रेम बिहारी नारायण रायजादा थे संविधान पर सभा के 284 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं जिसमें 15 महिलाएं भी शामिल थी इसका उद्देश्य भारत में न्याय, आजादी, समानता, भाईचारा, कायम रहे इसमें प्रमुख सदस्यों में पंडित जवाहरलाल नेहरू सभा के प्रेरणा प्रमुख थे डॉ राजेंद्र प्रसाद इस सभा के अध्यक्ष थे सरदार वल्लभभाई पटेल इसकी आत्मा सरीखे थे संविधान का प्रारूप निर्मित करने का दायित्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का था और प्रमुख सदस्यों में अतल्लादी कृष्णा स्वामी एन गोपाल अए गर मौलाना अबुल कलाम आजाद कन्हैयालाल माणक के एम मुंशी मोहम्मद सादुल्लाह सर B,N राव माधवराव मौलाना हजरत मौलानी समेत कई महान हस्तियां शामिल थी
प्रदेश सचिव सैयद जाबिर जैदी व जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि मैं मानता हूं कि इस संविधान के अंतर्गत हम अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकते हैं यह संविधान अपने लचीलापन और दृढ़ता के गुणों के कारण यह शक्ति ब युद्धदोनों ही समय में देश को मजबूत बनाए रख सकता है संविधान को वर्तमान में कारगर ही कहा जाएगा जबकि इस समय भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है ऐसे में प्रश्न जरूर किया जा सकता है कि लाखों करोड़ों के घोटाले उजागर होकर भी प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही है तो क्या हमारा संविधान कमजोर है नहीं संविधान तो मजबूत व कारगर है किंतु संवैधानिक व्यवस्थाओं का पालन करने वाले हाथ ही शक्तिहीन हो गए हैं जिला उपाध्यक्ष सलीम अंसारी ने कहा कि प्रत्येक प्रजातांत्रिक देश में उसकी सरकार की कामयाबी या नाकामी हमें इस बात का एहसास कराती है कि वहां का आमजन अपनी नागरिक आजादी का उपयोग किस हद तक कर पाता है उन्होंने
कहा कि भारत देश को आजाद कराया कांग्रेस ने और भारत के संविधान का निर्माण भी कांग्रेस के बुद्धिजीवी लोगों ने किया यह भारत के प्रत्येक नागरिक पुरुष या स्त्री के लिए सभी प्रकार के अधिकारों की हिमायत करती है कांग्रेस प्रजा को उसकी इच्छा बा प्रतिभा के अनुसरण में आगे बढ़ने व विकसित होने के लिए उचित अवसर प्रदान करने को वचनबद्ध रहती है और आज की मौजूदा सरकार हैं इस देश की पूंजी को बेचकर चंद लोगों को अमीर बना रही हैं हमें यह लड़ाई आगे भी लड़ना है और अपने देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाना है आज हम जो शपथ ले रहे हैं यह प्रण लें कि हम संविधान के अनुसार अपनी जिंदगी व्यतीत करेंगे और जुल्म और अत्याचार के खिलाफ सदा संघर्ष करेंगे अंत में राष्ट्रीय गान गाकर सभा का समापन कियाइस मौके पर मौजूद जिला उपाध्यक्ष जमील अंसारी नगर चेयरमैन नदीम उद्दीन जिला प्रवक्ता अरबाज रवि सोशल मीडिया के महासचिव शशांक राठौर उपहार रस्तोगी शक्ल उद्दीन सैफी शमशाद हुसैन सरिता देवी सुमन लक्ष्मी वीरावती सज्जन भाई अब्दुल रहमान मोहम्मद तालिब मुन्ना मोहम्मद अजीम वीरपाल नेकराम खेतल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984