अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक युवक की मौके पर ही मौत
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकराई बाइक घटना स्थल पर ही बाइक सवार युवक की मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब सीलकर पोस्टमार्टम भेजा ।
शुक्रवार की देर रात दिल्ली मेरठ राजमार्ग पर ग्राम सिलहरी मौड़ पर एक बाइक अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकरा गई टक्कर इतनी जवर्दस्त थी कि बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुँच गई और शब को अपने कब्जे मे ले लिया । कड़ी मशक्कत के बाद म्रतक युवक की पहचान धीरेन्द्र पुत्र अजयपाल निवासी ग्राम सुजावली के रूप मे हुई ।पुलिस ने शब सील कर पीएम को जिला मुखयालय भेजा सूचना मिलते ही परिजन मे कोहराम मच गया।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984