कचहरी में कुर्सी, मेज टूटने से नाराज अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

प्रियंका श्रीवास्तव यूनिट हेड उत्तर प्रदेश लखनऊ(एसएम न्युज24टाइम्स) सुपर फास्ट मिडिया 9454519986

उत्तर प्रदेश लखनऊ(एसएम न्युज24टाइम्स) वाराणसी। कचहरी में सोमवार को कुर्सी, मेज टूटने से नाराज अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता विरोध स्वरूप जमीन पर ही अपना कचहरी का बस्ता रखकर काम कर रहे हैं। कचहरी में जिला पंचायत के सामने कुछ अधिवक्ताओं ने अपनी चौकी डाल रखी थी। वहां कुर्सी, मेज भी रखा था। हर दिन की तरह सोमवार सुबह जब अधिवक्ता पहुंचे तो देखा कि चौकी के साथ ही उनका कुर्सी, मेज सब तोड़ दिया गया था। जब कहीं से इसकी सही जानकारी नही मिली तो अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना क्यों और किसने इसको अंजाम दिया यह तो नही पता चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि चौकी रखने को लेकर भी कुछ अधिवक्ताओं, जिला प्रशासन में नोकझोंक हुई थी। फिलहाल अधिवक्ता शांतिपूर्ण तरीके से जमीन पर ही बैठकर अपना काम कर रहे हैं।सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामन्त्री अश्वनी रॉय ने कहा सेंट्रल बार भवन और जिला पंचायत के सामने कुछ लोग अवैधानिक तरीके से सड़क पर ही चौकी, कुर्सी रख दिये थे। कुछ वकीलो ने इसकी शिकायत बार से की थी। कार्यकारिणी ने भी इसे अवैध अतिक्रमण कहा था। इसके बाद इसकी शिकायत बार ने और जिला पंचायत ने भी जिला प्रशाशन से की थी। उसी क्रम में प्रशासन ने इसे हटा दिया। बार का इस घटना से कोई लेना देना नही है।

प्रियंका श्रीवास्तव यूनिट हेड उत्तर प्रदेश लखनऊ(एसएम न्युज24टाइम्स) सुपर फास्ट मिडिया 9454519986

Don`t copy text!