राम आसरे को मिला सर्वाेच्च स्काउटिंग ट्रेनर अवार्ड बाराबंकी का बढ़ाया मान, दिलाया सम्मान

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था बाराबंकी के जिला स्काउट प्रशिक्षक एवं कम्पोजिट विद्यालय मलूक पुर विकास खण्ड देवा के सहायक अध्यापक राम आसरे ने स्काउटिंग का सर्वाेच्च प्रशिक्षण लीडर ट्रेनर राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी मध्य प्रदेश से 22 से 28 नवम्बर 2022 तक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। इस अवसर पर स्काउटिंग के जिला संस्था के पदाधिकारियों ने बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर पहुँच कर लीडर ट्रेनर को अंग वस्त्र भेंट कर माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया। लीडर ट्रेनर ने बताया कि इस बड़ी सफलता के लिए जिला संस्था तथा बेसिक शिक्षा विभाग बाराबंकी के हृदय से हम आभारी हूं। इसके लिए किसी भी स्काउट मास्टर को बेसिक स्काउट मास्टर कोर्स, एडवांस स्काउट मास्टर, हिमालय वुड बैज, प्री एएलटी, और एलटी तक का प्रशिक्षण करना होता है। राम आसरे ने बताया कि मैं इस कार्य में वर्ष 2003 से लगा हुआ हूँ। बाराबंकी के जो इच्छुक लोग होंगे उन्हें प्रवेश से राष्ट्रपति पुरस्कार तक तथा बेसिक से एलटी तक सहयोग कर स्काउटिंग को उत्तरोत्तर वृद्धि को ओर काम करते रहेंगे। जिसमें जिला कोषाध्यक्ष परशुराम पाल, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट डा सत्यदेव सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शिवराम, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड बालजती, राजकीय इण्टर कालेज के स्काउट मास्टर रामअधार भारती, ट्रेनिंग कौंसलर स्काउट सोमित मौर्या, विभोर कुमार, विवेक महान, रासु प्रमिता, प्रबल प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।  मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!