अधिशासी अधिकारी योगेश मिश्रा के नेतृत्व में 3 दिवसीय विशेष सफाई अभियान शुभारंभ

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी । संचारी रोगों के नियंत्रण एव मच्छरों से निजात दिलाने के उद्देश्य से गुरुवार को कस्बा जैदपुर के अधिशासी अधिकारी योगेश मिश्रा के नेतृत्व में 3 दिवसीय विशेष सफाई अभियान शुभारंभ किया गया नगर पंचायत के सभी 17 वार्डो में क्रमबद्ध साफ सफाई के लिए टीमो का गठन किया गया है।
अधिशाषी अधिकारी योगेश मिश्रा ने बताया कि स्वच्छ जैदपुर अभियान के क्रम में नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाली नालियों एव तालाबो की सफाई कार्य युद्ध स्तर पर कराया जायेगा। इस दौरान कस्बे के चौहट्टा वार्ड स्थित बड़ा ताल में फैली जलकुंभी एवं तालाब के किनारे लगे विशाल कूड़े के ढेर को जेबीसी मशीन के द्वारा हटाकर साफ सफाई की गई । इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी योगेश मिश्रा ने बताया कि सम्पूर्ण कस्बा क्षेत्र में सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है तथा कस्बे के सभी 17 वार्डो में चिन्हित स्थलों पर उत्तम किस्म के डस्टविन की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है । कस्बे को स्वच्छ बनाए रखने में जनता का भी सहयोग होना चाहिए घर का एकत्र किया हुआ कूड़ा गलियो व् सड़को में न डालकर उसे सीधे डस्टविन में ही डाले अगर किसी वार्ड में सफाई कर्मी समय से नहीं पहुचता है तो तत्काल इसकी सूचना नगर पंचायत प्रशासन को दे जिससे की उसका तुरंत समाधान किया जा सके ।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!