बीआरसी केन्द्र पर तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984
सहसवान। तहसील क्षेत्र के बीआरसी केंद्र जरीफनगर में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन विशेष शिक्षकों के दिशा निर्देशन एवं पूर्व व्यायाम शिक्षक सुरेश पाल सिंह के सहयोग से किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी दहगवाँ द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रा0 शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दामोदर सिंह ने की।प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़ 50 मीटर,सुलेख,चित्रकला नृत्य व गायन ,छू कर पहचानना आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लवकुश ,मन मोहन, दीपक,अनामिका,प्रेमपाल, रोशनी,पूजा, पुष्पेन्द्र, मंतशा,हुसैन, जेबा समस्त प्रतिभागी बच्चों को पुरूस्कार वितरण दामोदर सिंह , एआर पी रमेश चंद,संजीव सक्सेना, मो0 मोहसिन, जीवन बाबू के द्वारा किया गया।
विशेष सहयोग स्पेशल एजुकेटर विनोद कुमार, जियालाल, राजेश सिंह, विमल दुबे, ओमप्रकाश व अर्चना चौधरी प्रा वि शेखुपुरा, अशोक यादव यूपीएस सोबरन पुर कमाल अहमद सी0एस0 चमरपुरा,ललित यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984