गैंगस्टर दीपक कुमार की 30 लाख की अचल संपत्ति जब्त
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बाराबंकी। चोरी व डकैती कर अवैध रूप से धन अर्जन करने वाले शातिर डकैत पर गाज गिराते हुए बाराबंकी पुलिस प्रशासन ने जनपद लखनऊ में स्थित डकैत की लगभग 30 लाख रूपये कीमत की अचल संपत्ति को धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया है। थाना लोनीकटरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 69/2022 धारा 3 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त दीपक कुमार उर्फ आजाद पुत्र महेश कश्यप निवासी मोहल्ला बिजनौर थाना बिजनौर जनपद लखनऊ द्वारा चोरी व डकैती कर धनोपार्जन से स्वयं एवं परिजनों के नाम पर अवैध रूप से चल व अचल सम्पत्ति अर्जित की गई। जिला प्रशासन एवं बाराबंकी पुलिस द्वारा मुनादी करवा कर उक्त अचल सम्पत्ति मोहल्ला व थाना बिजनौर जनपद लखनऊ स्थित भूमि कीमत लगभग 10,00,000 रुपये तथा मोहल्ला व थाना बिजनौर जनपद लखनऊ स्थित मकान कीमत लगभग 20,00,000 रुपये को अन्तर्गत धारा 14 (1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया है।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211