विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर संभव पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया गया

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूं। बिसौली  विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर संभव पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया गया। अधिशासी अभियंता रामलाल ने उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधीनस्थों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
मोहल्ला गदरपुरा निवासी नंदकिशोर ने मीटर बदलवाने का प्रार्थना पत्र दिया जिस पर एक्सईएन ने एसडीओ को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं गांव पिंडौल निवासी जलालउद्दीन ने बिल सम्बन्धी शिकायत की। जिस पर उसे संयोजन संख्या उपलब्ध करा दी गई।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

 

Don`t copy text!