सीतापुर व लखनऊ के बीच खेला गया।फाइनल मैच सीतापुर ने 6 विकेट से प्रतियोगिता जीत कर विजेता बनी।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। दसवीं वाहिनी परिसर में खेले जा रहे 23 वी अन्तरवाहिनी पीएसी मध्य जोन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 27 वी वाहिनी सीतापुर व 32 वी वाहिनी लखनऊ के बीच खेला गया। जिसमे सीतापुर ने 6 विकेट से ]=प्रतियोगिता जीत कर विजेता बनी।
सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने फाइनल मैच में उतरी 27 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर व 32 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मैच की शुरुआत की। फाइनल में 27 वीं वाहिनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। 32 वीं वाहिनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुये दिनेश के 31 व अवनीश के 19 रनों की पारियों की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 113 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए 27 वी वाहिनी के खिलाड़ी हैरी ने 28 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी 27वीं वाहिनी ने मैन ऑफ द मैच अतुल के 60 व विपिन के 30 रनों की शानदार पारियों की बदौलत फाइनल को 6 विकेट से जीतकर प्रतियोगिता की विजेता बनी, 32वीं वाहिनी के गेंदबाज दिनेश ने 30 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किये सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने प्रतियोगिता की विजेता टीम 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर को शील्ड व पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिये मैन ऑफ द टूर्नामेंट व बेस्ट बैट्समैन 27 वीं वाहिनी पीएसी के अतुल चौहान एवं बेस्ट बॉलर 11वीं वाहिनी पीएसी के अमजद खान को भी पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी गयी एवं प्रतियोगिता में सम्मिलितत अन्य टीमों को जो इस वर्ष किसी कारण से विजेता न हो सकी उन्हें अगले वर्ष की प्रतियोगिता हेतु परिश्रम करने के लिये प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उपसेनानायक अरविन्द मिश्र, सहायक सेनानायक राम रतन, शिविरपाल न्याज अहमद काजमी, सूबेदार मेजर अनिल कुमार, उपनिरीक्षक परिवहन धर्मेन्द्र यादव, प्रभारी शिविरपाल दिनेश कुमार पाण्डेय एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705