अफ़ग़ानिस्तान, आंतरिक संकट शुरु, क्या दो सरकारें होगीं काबुल में?
https://www.smnews24.com/?p=5908&preview=true
अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद एक बार फिर आंतरिक संकट पैदा हो गया है।
अफ़गान चुनाव आयोग ने वर्तमान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी की जीत की घोषणा की जिसको चीफ़ एक्ज़िक्टिव अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह की टीम ने रद्द कर दिया और फिर अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने अपनी जीत की घोषणा कर दी।
अफ़ग़ानिस्तान में 28 सितम्बर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धी अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी पर धांधली का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि वह और उनकी चुनावी टीम राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को कदापि स्वीकार नहीं करेगी। अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह का कहना था कि चुनावव आयोग ने ज़बरदस्त विश्वासघात किया है और धांधली करने वालों को इतिहास में बेइज़्ज़ती का सामना करना पड़ेगा।
ज्ञात रहे कि अफ़ग़ानिस्तान के चुनाव आयोग ने अशरफ़ ग़नी के राष्ट्रपति चुनाव में विजयी होने की घोषणा की है। उसके अनुसार मुहम्मद अशरफ़ ग़नी को राष्ट्रपति पद के चुनाव में 50.44 प्रतिशत मत हालिस हुए जबकि अब्दुल्लाह-अब्दुल्लाह को 39.52 प्रतिशत मत मिले।