जाने-माने क्रिमिनल एडवोकेट रोशन यासीन नकवी उर्फ गुड्डू ने किया जूनियर के चेंबर का उद्घाटन।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूं। उत्तर प्रदेश बदायूं जनपद मैं कार्यरत अधिवक्ता सैयद रोशन यासीन नकवी उर्फ गुड्डू जो क्रिमिनल अधिवक्ता है उनके यहां जूनियर शिप में कार्य करने वाले अधिवक्ता हैदर नसीम का आज बृहस्पतिवार को उनके चेंबर का उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद रोशन यासीन नकली द्वारा किया गया उन्होंने अपनी प्रेक दुआ से नवाजा इस मौके पर बदायूं जनपद एवं बरेली मंडल के अधिवक्ता गण मौजूद रहे जिसमें जफर अहमद, कामरान खान, आशीष राठौर, स्वाले चौधरी, खलीक, असलम उर्फ खिल्लू, अकील, मनोज कुमार यादव, जीशान खान, फुरकान खान, तस्लीमा, इसरार हुसैन, पवन कुमार, बंदना, नजमा, इंद्रजीत पाल, अरुण कुमार, अब्दुल शकूर खान आदि अधिवक्ता गणों एवं बदायूं जनपद के प्रधानाचार्य इस्लामिया इंटर कॉलेज मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!