भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार किया, पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई ,12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

गुजरात विधानसभा में 182 सीटों के लिए 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो फेज में मतदान हुआ था गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा जहां बहुमत से कहीं आगे निकल गई है वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का बुरा हाल है। 2017 के मुकाबले इस बार दोनों ही चरणों में कम मतदान हुआ। पहले चरण में 60.20 लोगों ने वोट डाला था, जबकि पांच दिसंबर को हुए दूसरे चरण में 64.39 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार भाजपा ने 120 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 36 सीटों पर आगे चल रही है। इस तरह से भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के रूक्षानों पर कहा, गुजरात विधानसभा चुनाव का जनादेश अब स्पष्ट हो चुका है, यहां की जनता ने मन बना लिया है कि दो दशक से चली आ रही गुजरात की इस विकास यात्रा को अविरत चालू रखना है। यहां के लोगों ने एक बार फिर बीजेपी पर अटूट भरोसा दिखाया है।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

Don`t copy text!