स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलटी बच्चे हुए घायल

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूं। बिसौली मंगलवार सुबह बच्चों को ला रही एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। गनीमत रही कि हादसे के बाद बच्चे मामूली रूप से चुटैल हुए। आसपास खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने बमुश्किल बच्चों को बाहर निकाला। सूचना पर एसडीएम, सीओ व थाना वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई।
क्षेत्र के पिनेकल स्कूल की बस गांव मोहम्मदपुर मई से नौलीहरनाथपुर मार्ग पर स्कूली बच्चों को लेकर वापस आ रही थी। चालक अरविंद बस को चला रहा था। इसी दौरान अचानक बस अनियंत्रित होकर गांव मोहम्मदपुर मई और बाकरपुर के बीच सड़क किनारे पलट गई। तेज आवाज सुनकर आसपास खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने बमुश्किल बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। बस में 22 छात्र छात्राएं सवार थे जिसमें एक छात्र राहुल को गंभीर चोटें आईं। जबकि बाकी बच्चे मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। एक वायरल वीडियो में चालक बस में पहले से खराबी बता रहा था। हादसे के बाद अभिभावकों में आक्रोश देखा गया। एसडीएम ज्योति शर्मा, सीओ पवन कुमार व एसओ वजीरगंज धनंजय पांडे ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया। यहां बता दें कि क्षेत्र में कई स्कूली बसंे जर्जर अवस्था में बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रोड़ पर दौड़ाई जा रही हैं। ऐसी बसों से पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!