पुलिस ने घंटा चोर गैंग का किया पर्दाफाश, दिन में मंदिरों की करते थे रेकी, रात होते ही मंदिरों से चुराते थे दानपात्र व घंटे, पुलिस ने तीनों बदमाशों से चार लाख की रूपये घंटियां की बरामद कर भेजा जिला जेल,
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूँ। थाना इस्लामनगर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो थाना क्षेत्र समेत आसपास इलाके के मंदिरों को निशाना बनाता था। इस गैंग के बदमाश दिन में बाइक लेकर इलाके में मंदिरों की रेकी करते थे और रात में दानपात्र, घंटे आदि सारा सामान चोरी कर लेते थे। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कई घंटे और मंदिरों का सामान बरामद हुआ है।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से लगातार मंदिरों से चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं।बदमाश मंदिरों का सारा सामान और घंटे आदि चोरी करके भाग जाते थे। इन बदमाशों को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें लगाई गई थीं। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने चंदोई के जंगल से तीन बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। थाने लाकर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। उन्होंने अपने नाम थाना क्षेत्र के गांव चंदोली निवासी राहिद पुत्र मुन्ना खां, ग्राम मुस्तफाबाद निवासी शौकीन उर्फ शानू पुत्र नसीर धोबी और मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के गांव मीनानगर जमंतीपुर निवासी खुर्शीद पुत्र अब्दुल रशीद अंसारी बताए। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चार लाख रुपये के 150 किलो के घंटे, दीपक, तांबे का लोटा, दानपात्र पेटी, अवैध असलहा, चोरी के 10,200 रुपये, बैटरी, इनवर्टर, दो मोबाइल और दो बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में उन्होंने ग्राम सिठौली के पंचायत भवन, उसके नजदीक मंदिर, नूरपूर पिनौनी के सीताराम मंदिर और उसके आसपास के मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। इस खुलासे के दौरान एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा, सीओ बिल्सी सुनील कुमार और इस्लामनगर प्रभारी निरीक्षक ऋषि पाल सिंह मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984