आरओ, एआरओ को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूँ। आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2022-23 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में समस्त निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को द्वितीय तकनीकी प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में दिया गया। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश कि राज्य निर्वाचन आयोग के नियम व शर्तां को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। अपने-अपने दायित्वों का पूरी तरह निर्वाहन करते हुए चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं। ध्यान रखें कि निर्वाचन अवधि में बेहतर ढंग से कार्य करें, त्रुटि न हो। प्रशिक्षण में बताया गया कि कैसे नामांकन कराएं, नामांकन पत्रों की जांच आदि कैसे करें।

डीएम ने निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले स्थलों पर तैयारियों का समय से पहले अधिकारी निरीक्षण अवश्य कर लें। सभी अधिकारी नामांकन के लिए समय से पहुंचे, साथ ही अपने अधीनस्थों को दायित्व निर्धारित कर कार्य को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें, सभी प्रकार के निर्णय आयोग के नियमानुसार ही लिए जाएं। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन को सकुशल पारदर्शी ढंग से संपन्न कराएं। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश शर्मा द्वारा पीपीटी के माध्यम से नामांकन प्रकिया आदि के सम्बंध में विस्तारपूवर्क तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी व इस अवसर पर जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ0 प्रमेंद्र सिंह पटेल सहित मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!