तीन दिवसीय जिला स्तरीय स्काउट रैली का समापन,

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी । शिक्षा क्षेत्र मसौली के वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय में चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय स्काउट रैली का समापन हैदरगढ़ विधायक दिनेश कुमार रावत ने प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए किया। विधायक दिनेश कुमार रावत ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र – छात्राओं में अनुशासन एव सेवाभाव सहनशीलता ,समर्पण और त्याग की भावना जागृत होती है। स्काउट एक संगठनात्मक व अनुशासनात्मक संगठन है। जो प्रत्येक छात्र छात्राओं के जीवन को संगठित कर अनुशासित करता है। जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने कहा कि स्काउट गाइड अपनी प्रतिभाओं से समाज व देश हित के समर्पण त्याग की भावना के साथ आजीवन राष्ट्र निर्माण विकास का विकास करेगें।


कालेज के प्राचार्य डॉ बलराम वर्मा ने मुख्य अतिथि का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्काउट से छात्र छात्राओं का जीवन अनुशासित होकर उनमें सेवाभाव और त्याग की भावना उत्पन्न होती है। प्रतिभागी दलो की टीम द्वारा प्रर्दशित रंगोली आकर्षक का केन्द्र बनी रही। स्काउट गाइडो ने मार्च फास्ट स्वागत ,ताल व हर्ष नाद से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।  स्काउट रैली में शामिल 80 दलों के एक हजार स्काउट गाइडो ने विद्यालय के मैदान में कैम्प लगाकर कलर पार्टी वर्दी जुनियर कैम्प फायर, गैजेट्स, टेंट निर्माण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिले की निर्णायक टीम ने प्रदर्शनी का निरिक्षण किया। निर्णायक टीम द्वारा ए ग्रेड की दस टीमो का चयन किया गया। जिसमे राजकीय इंटर कॉलेज निंदूरा ने तहसील स्तर पर प्रथम स्थान ग्रेड ए प्राप्त किया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शंशाक कुशमेश, जिला मुख्यायुक्त डॉ रामकुमार गिरि, जिला कमिश्नर स्काउट दिनेशचंद्र पांडेय, रश्मि गुप्ता, रामू मौर्य, दिनेश कुमार सिंह, संचलाक आशुमान मिश्रा, अनूप कुमार वर्मा, राजेन्द्र त्रिपाठी, शिवम शर्मा सत्यप्रकाश वर्मा गाइड कैप्टन श्रीमती रेखा वर्मा और स्काउट मास्टर नीरज कुमार मौजूद रहे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!