आठ वर्षीय लडके का शव घर के पास नाले बरामद…..
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। मंगलवार को रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुए आठ वर्षीय लडके का शव घर के पास नाले बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मसौली थाना क्षेत्र की त्रिलोकपुर चौकी के ग्राम पूरेजबर निवासी मुनीम चन्द्र का आठ वर्षीय पुत्र अभिनव मंगलवार के दिन तीन बजे से घर से लापता हो गया था। तमाम तलाश के बाद भी परिजनों को जानकारी होने पर चौकी पर तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस भी हरकत में आई लेकिन कोई सुराग नही लग सका था। बुधवार को करीब तीन बजे घर के पास नाले में शव आसपास के किसी व्यक्ति ने देखा तो यह बात आग की तरह फैला गई और देखते ही देखते काफी भीड़ लग गई।जिसकी सूचना चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर शव को निकाला तो उसकी पहचान अभिनव के रूप में हुई।जिसको लेकर परिजनों का रो रो के बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705