17 दिसम्बर को आयोजित होगा पेंशनर्स दिवस

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूँ । अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक जनपद में पेंशनर दिवस प्रतिवर्ष 17 दिसंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा, जिसमें जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष/आहरण वितरण अधिकारी प्रतिभाग करेंगे, ताकि पेंशनरों की ऐसी समस्यायें जिनका निराकरण कार्यालयाध्यक्षों/आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा किया जाना है, की सुनवाई हो सके। इस वर्ष भी 17 दिसम्बर 2022 को समय प्रातः 11.30 बजे जिला पंचायत सभागार कक्ष में पेंशनर दिवस का आयोजन किया जायेगा तथा पेंशनर दिवस आयोजित किया जायेगा। उन्होंने समस्त कार्यालयाध्यक्षों एवं आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पेंशनर दिवस में ससमय स्वयं अथवा कार्यालय के वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्यूज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!