”सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर” अभियान का हुआ शुभारंभ

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूँ । ”सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर” अभियान 19 से 25 दिसम्बर तक मनाया जाएगा। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिलाधिकारी मनोज कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, जिला राजस्व अधिकारी महिपाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा एवं तहसीलदार करनवीर सिंह की मौजूदगी में अभियान का शुभारंभ हुआ।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ”सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर” अभियान के अन्तर्गत कहा गया है कि सरकार हर स्तर पर प्रक्रियाओं और कार्यवाहियों को सरल बनाकर इकोसिस्टम को पारदर्शी और त्वरित बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। सार्वजनिक शिकायतों के निवारण, ऑनलाइन सेवाओं, सेवा प्रदायगी अनुप्रयोगों के निपटान और सुशासन प्रथाओं सहित विभिन्न नागरिक केंद्रित पहल की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम का मुख्य विजन सेवा प्रदायगी तंत्र की पहुंच का विस्तार करना है, जिससे उन्हें और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!