बंकी कस्बे में पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। नगर कोतवाली अंतर्गत बंकी कस्बे में अमरूद के पेड़ से अज्ञात व्यक्ति का शव लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुची नगर कोतवाली पुलिस ने शव को उतरवा कर शिनाख्त के प्रयास किये लेकिन मृतक की शिनाख्त नही हो सकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की सुबह नगर कोतवाली इलाके के बंकी कस्बे में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगो ने एक अमरूद के पेड़ से एक अज्ञात व्यक्ति का शव लटका देखा। स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुची नगर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को उतरवा कर जामातलाशी ली तो मृतक के पास से 1200 रुपये व कटिहार बिहार से दिल्ली तक का रेल का टिकट बरामद हुआ। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के काफी प्रयास किये लेकिन मृतक की शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489