डॉ भगवान वत्स ने कमजोर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्मृति शेष डॉ भगवान वत्स का संपूर्ण जीवन समाज के कमजोर वर्ग को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए समर्पित था। उक्त बात रामसेवक यादव पीजी कॉलेज चंदौली के अध्यक्ष डॉ आर डी यादव ने डॉ भगवान वत्स की 84 वीं जयंती के अवसर पर उनके स्मृति स्थल ललकपुर मंझार में व्यक्त किए। उन्होंने डॉ वत्स के साथ व्यतीत किए समय के कई संस्मरण सुनाते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा की प्रधानाचार्य डॉ सुविद्या वत्स अपने पिता को याद करते हुए मंच पर भावुक हुई तो उपस्थित सभी की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ वत्स की धर्मपत्नी महादेवी वत्स व अनुज राम वत्स ने उनकी समाधि प्रेरणा स्थल पर पुष्पांजलि व दीपोद्दीपन करके की। साथ में उनकी पुत्री दिव्या वत्स व आयुष, पीयूष, धर्मेंद्र पाल सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से प्रतापगढ़ से पधारे लालमणि यादव ने अपनी कविताओं के माध्यम से डॉ वत्स के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर धर्म कुमार यादव, डॉ राजेंद्र कुमार, दिवाकर यादव, सुनील कुमार मौर्य, अखिलेंद्र कुमार, रंजना यादव, शिव कुमार यादव आदि मौजूद रहे। मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489