पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूं। बिसौली राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। तहसील सभागार में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसडीएम ज्योति शर्मा ने कहा कि राशन वितरण प्रणाली को और मजबूत व निष्पक्ष बनाने के लिए राशन की दुकानों पर नियमित पर्यवेक्षण की महती आवश्यकता है। इसके अलावा एसडीएम ने दुकान के आवंटन, निलंबन, निरस्तीकरण के सम्बन्ध में विशेष दिशा निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने कहा कि राशन वितरण में नामित अधिकारियों को स्वयं उपस्थित रहकर दुकानों पर सत्यापन कर राशन वितरित कराया जाना चाहिए। कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों को सिंगल स्टेज, डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से उचित दर की दुकानों पर पहंुचाने आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में एआरओ नरेन्द्र सिंह, पूर्ति निरीक्षक शुभ्रा मिश्रा, धीरज गुप्ता, बीडीओ प्रवीण कुमार, स्मृति सिंह, नरेशपाल सिंह, मुनब्बर खां, दिनेश यादव, रमेश पाल, मशकूर खां, राजीव कुमार, सोनू समेत समस्त एडीओ व सीडीपीओ मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984