किसान क्लब के सदस्यों को एकीकृत खेती पर जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन 

https://www.smnews24.com/?p=5994&preview=true

बाराबंकी ।  अखितयार पुर के मैरिज हॉल में 8 गांव के लगभग 62 किसान क्लब के सदस्यों को एकीकृत खेती पर जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन सक्षम परियोजना के तहत इस कार्यशाला में कृषि विभाग अधिकारी विनोद कुमार ने किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन के तरीके खेती के साथ-साथ पशुपालन बीज शोधन वृक्षारोपण सब्जी की खेती मिश्रित खेती करके अधिक उत्पादन कर सकते हैं इसके बाद मत्स्य पालन विभाग बाराबंकी के अशफाक खान ने एकीकृत खेती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कम क्षेत्र में मछली पालन करके अधिक आमदनी की जा सकती है इसमें गांव के सार्वजनिक तालाब में मछली पालन के लिए 40% अनुदान सरकार देती है अनुसूचित जाति के लिए 60% का अनुदान एवं सामान्य वर्ग के लिए 40% का अनुदान सरकार से मिलता है मछली पालन के साथ बतख पालन या कई मछलियों के प्रजातियों को एक साथ पालन किया जाता है इसके बाद सक्षम परियोजना कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार के द्वारा प्रोजेक्टर पर वर्मी कंपोस्ट मछली पालन मुर्गी पालन पाली हाउस में सब्जियों का उत्पादन कैसे किया जाएगा यह वीडियो के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया। इस कार्यशाला का समापन धन्यवाद के साथ किया गया सक्षम परियोजना के कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया ।
Don`t copy text!