देवा महादेवा की पावन धरती भाईचारे और सौहार्द का संदेश देता: सुरेश सदर विधायक ने शिव भक्तो को बाटे प्रसाद

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी शहर के नागेश्वरनाथ मंदिर से लेकर बाबा पंचम दास कुटी तक शिव बारात निकाली गई, जिसमे स्थानीय विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने  भगवान शिव एवम् उनकी सवारी नंदी देव की विधिवत पूजा अर्चना कर बारात का रवाना किया। इस अवसर पर विधायक धर्मराज ने कहा कि जनपद बाराबंकी देवा महादेवा की पावन धरती ने हमेशा से आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया है। इस तरह के आयोजनो से आपसी भाईचारे को मजबूती मिलती है। विधायक श्री यादव ने इस तरह के आयोजनो के लिए आयोजन सीमित का आभार व्यक्त किया। यह शिव बारात नगर के सभी मार्गो व मोहल्लों से होते हुए बाबा पंचम दास कुटी दशहरा बाग में समाप्त होगी। इस दौरान निकाली शिव बारात में हजारों शिव भक्तो ने भाग लिया,शिव बारात के दौरान अनेकों प्रकार की झांकियों के साथ साथ अनेकों देवी देवताओं एवम् राक्षसो के रूप में अनेकों कलाकारों ने अपने अभिनय को प्रस्तुत किया,नागेश्वरनाथ मंदिर से निकली शिव बारात का शहर के भीतर अनेकों जगह पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमोद महाराज,रमेश कुरील,बाबुल मिश्रा,दीपक गुप्ता,अमित यादव,हिमांशु वर्मा,नरेंद्र रावत,जसवंत यादव,वीरेंद्र यादव, समेत हजारों शिव भक्त मौजूद रहे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!