कोठी थाना प्रभारी ने भक्तों को वितरित किया भंडारे का प्रसाद

सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्टर

बाराबंकी। शिवरात्रि के शुभ अवसर पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन हुआ तो कोठी कस्बे में जैदपुर मोड़ पर बीपी मेडिकल स्टोर तथा त्रिदेव समाज सेवा संस्थान के द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन करते हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में पूडी सब्जी खिलाया इसी दौरान इस भंडारे में कोठी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह पहुंचकर अपने हाथों से भक्तों को प्रसाद वितरित किया इसी क्रम में सैकड़ों युवाओं ने  थाना प्रभारी का भी स्वागत किया । थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि भंडारे का जो व्यंजन होता है वह साधारण व्यंजन नहीं होता है उसमें देवी देवताओं कि कृपा से उसका स्वाद अलग ही रहता है उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा कि यही भोजन अगर घर में बनाया जाए तो इतना स्वादिष्ट नहीं रहेगा जितना स्वादिष्ट भंडारे में बन जाता है। तो ही डॉक्टर विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि दशकों से चला आ रहा है भंडारा इस वर्ष भी भोलेनाथ की कृपा से बड़े धूमधाम से किया गया है और आगे ऐसे ही करते रहेंगे उन्होंने कहा कि इस शिवरात्रि के शुभ अवसर पर बैंकिंग सेवा केंद्र का उद्घाटन भी कर दिया गया है जिससे लोगों को बैंकिंग सुविधा देने का भी काम किया जाएगा। इस अवसर पर अतुल समर खालिद एडवोकेट दिनेश चंद शर्मा  पुष्पेंद्र श्रवण चैहान पत्रकार  समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

अवसाने श्वर, कालेश्वर, किल्लेश्वर में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब

हैदरगढ़ बाराबंकी। तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत महाशिवरात्रि के पर्व पर सभी शिव मन्दिरों शिवभक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी मंदिर के चहुओर बंम बंम भोले के जायकारों की गंूज रही लाखों भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को जलअभिषेक कर मन्नते मांगी। जानकारी के अनुसार औशानेश्वर मन्दिर पर सभी तैयारियो के बीच सुबह 4 बजे मन्दिर के पुजारी ने भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद सुबह 04 बजे मन्दिर का कपाट खोल दिया । सुबह से ही मन्दिरों पर शिवभक्तों की भीड उमड़ पड़ी और हर हर महादेव जयकारो से मन्दिर गूँज उठा मन्दिर मे आने वाले भक्तगणो को कोई परेशानी न हो इसके लिये प्रशासन भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। सुबेहा क्षेत्र के रेहुरा गांव मे सिथत कालेश्वरम मन्दिर पर सुबह से ही भक्त कतारवद्ध होकर शिव का जल अर्पण किया वही, हरपालपुर स्थित नीलकन्ठेश्वरम, मे भी भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिली। जलाभिषेक का सिलसिला सुबह से शुरू होकर देर शाम तक अनावरत चलता रहा। सुरक्षा के मद्देनजर सभी शिव मन्दिरो पर कड़े दिखे और पुलिस प्रशासन भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।

सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्टर

Don`t copy text!