सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मराज सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को ब्लाक सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मराज सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को ब्लाक सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मसौली ब्लाक कार्यकारिणी ने सफाई कर्मचारियों से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सहित जनपदीय कार्यकारिणी ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। बुधवार को ब्लाक सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष जिलाध्यक्ष धर्मराज सिंह ने कहा कि सफाई कर्मी पंचायत राज विभाग का अभिन्न अंग हैं लेकिन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हमेशा उत्पीड़न करने से बाज नही आते है । जिला मंत्री राजू धानुक ने सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन देते हुए मानव सम्पदा पोर्टल पर डाटा सही करने की जानकारी देते हुए विभाग से सफसिकर्मियो के निलंबन एव नोटिस से पूर्व कर्मचारी का पक्ष सुनने की बात कही। जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अशोक कुमार ने सफाई कर्मचारियों के रुके वेतन, एरियर उपकरण तथा लिखित रूप से डुयूटी लगाये जाने की मांग की।
बैठक में जिला कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, सुशील कुमार, ब्लाक अध्यक्ष सचिन वाल्मीकि, गुड्डू, अनिल कुमार अमर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सन्तोष कुमार, लवकुश, हरिशंकर, शिवकुमार, विक्रम चौधरी, सुरेश चंद्र, हनोमान, प्रदीप, बलराज, लज्जावती,बीना, मीना देवी सहित समस्त सफाईकर्मी मौजूद रहे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!