सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध प्रवर्तन ड्राइव सप्ताह के अंतर्गत नगर बिसौली में पॉलिथीन जप्त अभियान चलाया गया।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूं। बिसौली सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध प्रवर्तन ड्राइव सप्ताह के अंतर्गत नगर बिसौली में पॉलिथीन जब्त अभियान चलाया गया टीम ने पांच हजार रुपये का जुर्माना भी बसूला बुधवार को सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर पालिका प्रशासन की ओर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने व कपड़े के थेलों का उपयोग करने के लिए जागरूक किया सिंगल यूज़ प्लास्टिक मनुष्य के अलावा जानवरों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद हानिकारक है हम सभी को मिलकर इस के प्रयोग को आज से ही बंद करने की शपथ लेनी चाहिए टीम में लिपिक राजीव कुमार, विकास बाबू, जितेंद्र कुमार, सनी सागर, अभय कुमार सक्सेना, राजेश, साहब सिंह, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!