युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984
बदायूं । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा तीन दिवसीय “युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण“ का आयोजन किया गया जिसका विधिवत शुभारंभ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ठाकुर उमेश सिंह राठौड़ एवं जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। ठाकुर उमेश सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त करने का आह्वान किया। कृषि विज्ञान केंद्र उझानी के सभागार में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को संबोधित करते हुए उमेश सिंह ने कहा कि हमारे देश में लगभग 65 प्रतिशत जनसंख्या युवाओं की है, जो विश्व में किसी देश में नहीं है, अतः युवा आगे आकर नेतृत्व करना सीखें और सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाकर समुदाय के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि जब युवा अपनी शक्ति को सकारात्मक कार्यों में लगाता है तो विकास की प्रक्रिया स्वतः प्रारंभ हो जाती है, अतः युवा कृत संकल्पित होकर समुदाय और मानव विकास के लिए अपना योगदान दें, समुदाय के विकास से ही तेंजतं की उन्नति होगी।
जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने प्रशिक्षण की अवधारणा और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार समय समय पर युवाओं के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षणों का आयोजन करती है, ताकि युवाओं में नेतृत्व करने की क्षमता विकसित हो, और उनकी शक्ति का राष्ट्र हित में उपयोग किया जा सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रमुख रूप से जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह, लेखा और कार्यक्रम पर्यवेक्षक संजीव कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रशिक्षक सुरेश चंद्र आर्य, इंद्रजीत सिंह, शैलेश सिंह, रवेंद्र पाल सिंह और, राहुल यादव ने संबोधित किया। इस अवसर पर एकता सिंह, रोली देवी, कमलेश देवी, प्रतिज्ञा यादव, खुशबू माथुर, दुर्वेश कुमार, भुवनेश कुमार, प्रशांत सिंह, अभिषेक सिंह, माधव सिंह, सदाचार शर्मा शर्मा, कु अंजली, कु माला, विराट प्रताप सिंह, अनुज कुमार सहित 40 युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र पाल सिंह एवं अतिथियों का आभार डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह ने व्यक्त किया।
मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984