डीएम ने किया कोटे की दुकानों का निरीक्षण

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

बदायूँ । जिलाधिकारी मनोज कुमार ने ज्योति, उचितदर विक्रेता ग्राम नरऊखुर्द ब्लाक जगत तहसील सदर, धर्मप्रकाश, उचितदर विक्रेता ग्राम पडौआ ब्लाक जगत तहसील सदर, रेखा देवी, उचितदर विक्रेता ग्राम शेखूपुर, ब्लाक उझानी तहसील सदर, सीमा देवी, उचितदर विक्रेता ग्राम हुसैनपुर करौतिया, ब्लाक सालारपुर में उचितदर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय में उचितदर की दुकानें खुली पायी गयी, उचितदर की दुकानों पर विक्रेता उपस्थित मिलें, उचितदर की दुकानों पर आवश्यक समस्त सूचनायें यथा साईनबोर्ड, स्टॉक बोर्ड, सूचना पट इत्यादि प्रदर्शित पाये गये। ग्राम नरऊखुर्द, ग्राम पडौआ एवं ग्राम हुसैनपुर करौतिया में उचितदर विक्रेताओं द्वारा नामित नोडल अधिकारी की उपस्थिति में आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा था। ग्राम शेखूपुर में नोडल अधिकारी के अनुपस्थित होने के कारण विक्रेता द्वारा आवश्यक वस्तुओं का वितरण नहीं किया जा रहा था। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा तत्काल नोडल अधिकारी को बुलाकर उसकी उपस्थिति में आवश्यक वस्तुओं का वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम शेखूपुर की उचितदर की दुकान पर उपलब्ध अग्निशमन यंत्र निष्प्रयोज्य पाया गया जिसे तत्काल रिफिल कराने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। ग्राम हुसैनपुर करौतिया में उचितदर की दुकान पर अग्निशमन यंत्र काफी उचाई पर लगा था, जिलाधिकारी, द्वारा अग्निशमन यंत्र नीचे लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित उचितदर की दुकान से सम्बन्धित कार्डधारकों से आवश्यक वस्तुओं के वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। कार्डधारकों द्वारा नियमानुसार निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न प्राप्त होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक वस्तुओं के वितरण पर सन्तोष प्रकट किया गया।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) बदायूं 9719216984

Don`t copy text!