विकास के लिए आज भी याद किये जाते हैं पं0 श्यामलाल बाजपेई -विकास भवन के निकट डीसीडीएफ के सभा कक्ष में मनाई गई पुण्यतिथि
सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270
बाराबंकी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं जिला सहकारी विकास संघ के अध्यक्ष पं0 शिवशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जनपद के प्रख्यात समाजसेवी एवं प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री पं0 श्यामलाल बाजपेई की 23वीं पुण्यतिथि पूर्ण सहृदयता से उन्हें नमन करते हुए मनाई गई।
विकास भवन के निकट जिला सहकारी विकास संघ कार्यालय के सभा कक्ष में सैकड़ों कांग्रेसियों व समाजसेवियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष पं0 श्यामलाल बाजपेई को उनके द्वारा कराये गये तमाम विकास कार्यों को याद करते हुए उनके चित्र के समक्ष दीप व श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कर रहे पं0 शिवशंकर शुक्ला ने स्व0 बाजपेई जी द्वारा कराये गये विकास के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जिस समय में हैदरगढ़ व त्रिवेदीगंज क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा था। उस समय उन्होंने वहां बेहतरीन मार्ग बनवाये। दहिला-पोखरा, सुबेहा-चकौरा, भिलवल-मंझार आदि तमाम बेहतरीन मार्ग उन्होंने बनवाये। जहां मार्ग का कोई विकल्प नहीं था। अपने कार्यकाल में उन्होंने हैदरगढ़ त्रिवेदीगंज क्षेत्र के गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़कर विकास की धुरी से जोड़ दिया। जिसके चलते आज भी क्षेत्र की जनता के जेहन में उनकी छवि अविस्मरणीय है।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सईद अहमद, सरजू प्रसाद वर्मा, चंद्र प्रकाश, उमेश, श्रीकृष्ण तिवारी, आलोक सिंह, प्रशांत शुक्ला, राजेश पांडेय, राकेश तिवारी एडवोकेट, वीरेन्द्र शुक्ला, ओपी सिंह सहित तमाम गणमान्य, बुद्धिजीवी एवं प्रख्यात समाजसेवी मौजूद रहे। सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270