नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड की मॉनिटरिंग में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव का राष्ट्रीय पुरस्कार में चयन……

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड की मॉनिटरिंग में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव का राष्ट्रीय पुरस्कार में चयन होने के बाद गुरुवार को कायाकल्प की तीन सदस्यीय प्रांतीय टीम ने 18 बिन्दुओ पर सीएचसी की सुविधा एवं उपकरणों के रख-रखाव का जायजा लिया टीम के सदस्यों ने इमरजेंसी वार्ड, आपरेशन थियेटर, ओपीडी, पैथालॉजी की बारीकी से निरीक्षण किया। अस्पताल की साफ-सफाई और उपकरण के रखरखाव देखकर सन्तुष्ट दिखे।

कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत नामित जिला सलाहकार अयोध्या डॉ0 अरबिन्द कुमार, विज्ञान फाउंडेशन बलरामपुर डॉ रामायन यादव, मेडिकल कॉलेज लखनऊ के प्रोफेसर डॉ0 परवेज ने सर्वप्रथम लैब का जायजा लिया तथा टीवी कक्ष जाकर लैब टेक्निशियन रोहित रॉय से विस्तृत जानकारी ली। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विनोद कुमार दोहरे की मौजूदगी में नामित टीम ने करीब 6 घण्टे अस्पताल में रहकर निरीक्षण किया।टीम के सभी सदस्यों ने निरीक्षण के दौरान मरीजों से बातचीत भी की और उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर टीम ने स्टाफ के कर्मचारियों से उसके काम व मरीजों के रखरखाव के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए अस्पताल की साफ-सफाई, संक्रमण से बचाव और रख-रखाव की स्थिति को देखा। कायाकल्प टीम ने बिन्दुवार सीएचसी में जांच की। अस्पताल की व्यवस्थाएं एवं साफ सफाई पर सन्तुष्ट दिखी। इस मौके पर अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार दोहरे, सीएचसी अधीक्षक डॉ संजीव कुमार, डॉ0 हाशिम अंसारी, डॉ0 बी के मौर्या, डॉ0 प्रीति वर्मा, डॉ0 हारून रशीद अतिकी, सहित स्टाफ के लोग मौजूद थे।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!