गाँवो में आयोजित होने वाली ग्राम चौपालों के क्रम में ग्राम पंचायत चिलौकी एव रसौली में ग्राम चौपाल का आयोजन किया
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705
मसौली बाराबंकी। शासन के निर्देशानुसार गाँवो की समस्याओं को गाँवो में निस्तारण के क्रम में प्रत्येक शुक्रवार को गाँवो में आयोजित होने वाली ग्राम चौपालों के क्रम में ग्राम पंचायत चिलौकी एव रसौली में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। पंचायत भवन चिलौकी में ग्राम प्रधान सोमनाथ राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में अवर अभियंता आरईएस आर के सिंह ने ग्रामीणों की फरियाद सुनी चौपाल में दिनेश कुमार वर्मा ने परिवार रजिस्टर की नकल की मांग की वही ग्राम पंचायत रसौली में ग्राम प्रधान जियाउल हक की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में अवर अभियंता लघु सिंचाई आर के प्रकाश ने समस्याएं सुनी चौपाल में अवधेश कुमार ने अपने पिता श्री केशन के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। चौपाल में ग्राम विकास अधिकारी ने सरकार की योजनाओं प्रधानमंत्री आवास मनरेगा में 100 दिन कार्य पूर्ण होंने पर श्रम कार्ड बनाने शौचालयों के निर्माण एवं उनके उपयोग आदि योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। चौपाल में सरकारी योजनाओं के साथ-साथ पंचायत भवनों पर गांव के ग्रामीणों को मुहैया होने वाली सुविधाओं के बाबत जानकारी दी है ।इस मौके पर पंचायत सचिव आशीष कुमार वर्मा, पंचायत सहायक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705