इसलिए कम कपड़े पहनती हैं उर्फी जावेद, खुद बताई वजह

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर या फिर यह कह सकते है कि हमेशा ही अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल होती रहती हैं। उर्फी जावेद अकसर ही अपनेअतरंगी कास्ट्यूम के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी रहती हैं। कई लोग उर्फी के फैशन की तारीफ करते हैं।  वहीं कुछ लोग उन्हें खरी-खोटी सुनाने से नहीं चूकते हैं। उर्फी जावेद कम कपड़े क्यों पहनती है इसका अब खुलासा हो गया है। उर्फी जावेद ने खुद इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर बताया कि वे कम कपड़े क्यों पहनती है। असल में पूरे या वुलेन कपड़े पहने के बाद उर्फी की बॉडी पर रैशेज हो गए हैं। उर्फी कहती हैं, ‘देखिये यही दिक्कत है। जब भी मैं वुलेन या फिर पूरे कपड़े पहनती हूं, इस तरह की एलर्जी हो जाती है और ये काफी बड़ी परेशानी है। अब आपको पता चल गया होगा कि मैं पूरे कपड़े क्यों नहीं पहनती हूं। जब भी मैं कपड़े पहनती हूं। इस तरह का रिएक्शन हो जाता है। सबूत भी आपके सामने है। इसलिए मैं इतनी न्यूड रहती हूं। मेरी बॉडी को कपड़ों से एलर्जी है।’ अब जब उर्फी ने वीडियो शेयर करके बता दिया कि कपड़े ना पहनने की वजह एलर्जी है। देखना होगा ट्रोल करने वाले उर्फी की इस बात से सहमत होते हैं या नहीं आने वाला समय ही बताएगा।

Don`t copy text!