थाना लोनीकटरा पुलिस ने दुष्कर्म की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तों को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार।
https://www.smnews24.com/?p=6170&preview=true
बाराबंकी थाना लोनीकटरा बाराबंकी में दिनाँक 22.02.2020 को वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 52/2020 धारा 376DA/342 भा0द0वि0 व 5/6 POCSO Act की विवेचना प्रभारी निरीक्षक लोनीकटरा द्वारा की जा रही है । मुकदमा उपरोक्त में वाँछित अभियुक्तगणों 1. अतुल पुत्र राज किशोर वर्मा 2. गोलू उर्फ शशांक पुत्र चन्द्रशेखर निवासीगण ग्राम मकनपुर थाना लोनीकटरा, बाराबंकी को आज दिनाँक 23.02.2020 को मकनपुर तिराहा थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी से समय 12.50 बजे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.अतुल पुत्र राजकिशोर वर्मा नि0 ग्राम मकनपुर थाना लोनीकटरा, बाराबंकी।
2.गोलू उर्फ शशांक पुत्र चन्द्रशेखर नि0 ग्राम मकनपुर थाना लोनीकटरा, बाराबंकी।
गिरफ्तारी का समय व स्थान-
दिनाँक 23.02.2020 को समय 12.50 बजे मकनपुर तिराहा थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी ।
पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक नित्यानन्द सिंह थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
2- उ0नि0 श्री हुकुम सिंह थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
3- का0 अरविन्द थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
4- का0 पवन कुमार थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।