सी ओ रामनगर डॉ बीनू सिंह लगातार क्षेत्र में पैदल गश्त कर पेश कर रही मिशाल

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बारावंकी । सीओ रामनगर डॉ बीनू सिंह निरंतर पुलिसिंग की एक नई मिसाल बनती जा रही हैं! वह अपने सर्किल क्षेत्रों के थानों के अंतर्गत आने वाले कसबों, गांवों में इस भीषण शीतलहर में अपने पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाने के साथ ही चुस्त-दुरुस्त पुलिसिंग का समाज में उदाहरण भी पेश कर रही हैं महिला होने के बाद भी उनकी कार्यशैली बड़े बड़े अधिकारियों पर भारी पड़ रही है दबी जबान में लोग उन्हें किरण बेदी, लेडी सिंघम जैसी उपाधियों से नवाज रहे हैं जो उनके बेहतरीन कार्यों का ईनाम है! मसौली, बदोसराय, शाहपुर आदि सर्किल क्षेत्रों का पैदल गस्त निरीक्षण करने के बाद उन्होंने रामनगर से 12 किलोमीटर अंदर कोटवा धाम बदोसराय में पैदल गस्त की पवित्र कोटवा धाम में पैदल गश्त के दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना! वर्तमान मे जनपद के महत्वपूर्ण सर्किल रामनगर में सीओ के पद पर तैनात डॉ बीनू सिंह अपने काम के प्रति समर्पित है! इस शीत लहर ठंड में भी अपने गर्म ऑफिस में ना बैठ कर लगातार पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त करने और जनता के मन में सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए अपने सर्किल के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों में निरंतर पैदल गश्त कर रही ह! गश्त के क्रम में सीओ रामनगर डॉक्टर बीनू सिंह ने मसौली थाना क्षेत्र में पैदल गस्त किया है, कुछ दिन पूर्व बदोसराय क्षेत्र में भी पैदल गश्त की थी, इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक रामनगर का भी निरीक्षण किया और बैंक अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये! इसके अलावा तेजतर्रार महिला पुलिस अधिकारी सीओ रामनगर डॉ बीनू सिंह अपने सर्किल के थाना क्षेत्रों में लगातार पैदल गश्त कर जनता में उनको सुरक्षा का एहसास करा रहीं हैं कि आप की सुरक्षा के लिए पुलिस महकमा सतर्क है! इसी क्रम में इन्होने बदोसराय के कोटवा धाम के क्षेत्र में पैदल गश्त मार्च कर लोगों में सुरक्षा का एहसास कराया इस दौरान सीओ रामनगर डाo बीनू सिंह ने इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी बदोसराय को आवश्यक दिशा निर्देश दिए! इस दौरान उनके साथ थाना प्रभारी मसौली बदोसराय सहित थाने का स्टाफ मौजूद रहा! सीओ रामनगर डॉक्टर बीनू सिंह ने कहा कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा!

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!