खण्ड़ शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई ।

शान्ती देवी अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

मसौली बाराबंकी। विकास खण्ड मसौली को मार्च 2023 तक निपुण विकास खण्ड बनाने हेतु खण्ड़ शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में ब्लॉक संसाधन केन्द्र मसौली पर एसआरजी अवधेश कुमार पांडेय एवं समस्त एआरपी मसौली के साथ बैठक कर समीक्षा की गई ।गुरुवार को खण्ड़ शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने बैठक में सरल एप के माध्यम से ली गई निपुण असेसमेंट टेस्ट के घोषित परिणाम पर विद्यालय वार समीक्षा की गई और आगामी माह मार्च 2023 में प्रस्तावित निपुण अससेमेंट टेस्ट में सुधार हेतु रणनीति तैयार की गई। बीईओ श्री शुक्ल ने निपुण भारत मॉनीटिरिंग सेंटर की रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए विद्यालयों में प्रिंट रिच शिक्षण सामग्री उपचारात्मक शिक्षण, छात्र केंद्रित कक्षा गृहकार्य,निपुण तालिका आदि का शतप्रतिशत विद्यालय में लागू करने पर जोर दिया गया।बैठक में सभी लोगों ने संकल्प लिया कि विकास खण्ड़ के विद्यालयों को मार्च 2023 तक निपुण विकास खण्ड बनाना है।इस मौके पर एआरपी सचिन वर्मा, धीरेंद्र प्रताप सिंह,विवेक गुप्ता, डॉ बनवारी लाल , रश्मिकांत अवस्थी गुणवत्ता समन्वयक एवं संजय श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभाग किया गया।

शान्ती देवी  अवधेश वर्मा एसएम न्यूज़24टाइम्स विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी 8707331705

Don`t copy text!